जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा होना ही चाहिए... जो तुम्हारे लिए युद्ध न लड़े पर सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे और एक दोस्त कर्ण जैसा भी जर...
जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा होना ही चाहिए...
जो तुम्हारे लिए युद्ध न लड़े पर सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे
और एक दोस्त कर्ण जैसा भी जरूर होना चाहिए,
जो तुम्हारे गलत होते हुए भी तुम्हारे लिए युद्ध करे...
===============================
पेन खो जाए तो नया ले सकते हो, मगर उसका ढक्कन खो जाए तो नया नहीं ले सकते..
इसलिए लाइफ में एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों,,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पेन ✒ हमेशा "टिचुक-टिचुक" वाली ही लेना!!
===============================
कुदरत का सबसे बडा सच
यदी आप फूलौ पे सो रहे है तो ये
आपकी फस्ट नाइट है
और
यदी फूल आप पर सो रहे है तो ये आप
की लास्ट नाइट है l
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना
लड़ लो -झगड़ लो मगर बोलचाल बंद मत करो
सदा याद रखना, भले ही लड़ लेना-झगड़ लेना, पिट जाना-पीट देना, मगर बोलचाल बंद मत करना, क्योंकि बोलचाल के बंद होते ही सुलह के सारे दरवाजे बंद हो जाते है।
गुस्सा बुरा नहीं है। यह मानव स्वभाव है लेकिन गुस्से के बाद आदमी जो बैर पाल लेता है, वह बुरा है। गुस्सा तो बच्चे भी करते है, मगर बैर नहीं पालते।
वे इधर झगड़ते है और उधर अगले ही क्षण फिर एक हो जाते हैं। कितना अच्छा रहे कि हर कोई बच्चा ही रहे।
कुछ व्यक्ति ऐसे होते है जो गलती से प्रेरणा लेकर उससे लाभ उठाते हुए आगे के लिए सावधान हो जाते है और कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं, जिन्हें कभी अपनी गलती का अहसास ही नहीं होता और वे जिन्दगी भर ठोकरें खाते रहते है।
क्षमापना दिन भर का हिसाब-किताब पूरा कर लेना है। कल से नया खाता खुलेगा, नए बहीखाते होंगे, पर इस नए बहीखाते में पुराने बहीखाते की बैलेंस शीट नहीं होगी।
दिन भर में व्यक्ति ने जो भी बैर-विरोध किया हो, उसके लिए क्षमा याचना करता है और मिच्छामि-दुक्कड़म्' बोलता है।
===============================