पप्पू खाना-पीना त्यागकर तपस्या करने गया। थोड़ी ही देर में भगवान प्रकट हो गए। भगवान ने कहा, तुम्हारी तपस्या पूरी हो गई, बोलो क्या वर मांगते...
पप्पू खाना-पीना त्यागकर तपस्या करने गया। थोड़ी ही देर में भगवान प्रकट हो गए।
भगवान ने कहा, तुम्हारी तपस्या पूरी हो गई,
बोलो क्या वर मांगते हो?
.
.
.
.
पप्पू ने गुस्से में भगवान को देखा और बोला-
ऐसे कैसे वर मांग लूं। हर बात का एक सिस्टम होता है। मैंने तो सुना था आपके आने से पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उसका क्या हुआ?
==============================================================
एक बार एक बिल्ली ने एक हाथी के बच्चे से कहा बिल्ली :- तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी :- 5 साल
बिल्ली:- लेकिन तुम तो बङे दिखते हो
हाथी:- मैँ एक कॉम्पलेन बच्चा हूँ
हाथी:- तुम्हारी उम्र कितनी है?
बिल्ली:- 30 साल
हाथी:- लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखाई देती हो
बिल्ली:- झंडू केसरी जीवन, बढती उम्र मानो थम सी जाय ! !
==============================================================
गजब परिवार
एक परिवार मे 4 बहने थी,
,
एक का नाम था -: टूटेली
दूसरी का नाम -: फटेली
तीसरी का नाम -: सङेली
चौथी का नाम -: म़रेली
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आया !!!!
मम्मी ने पूछा , आप कुर्सी पर बैठे गे या नीचे चटाई पर ??
गेस्ट :- कुर्सी पर
मम्मी :- टूटेली कुर्सी लेकर आओ
गेस्ट :- नहीं नहीं ठीक है मैं चटाई पर बैठ जाता हूँ
मम्मी :- फटेली !! चटाई लेकर आओ !
गेस्ट :- रहने दीजिए मै जमीन पर ही बैठ जाता हूँ
( गेस्ट जमीन पर बैठ गया )
मम्मी :- आप चाय पीएँगे या दूध ??
गेस्ट :- चाय ☕☕
मम्मी :- सडेली !! चाय लेकर आओ
गेस्ट :- नहीं नहीं , चाय रहने दो ओर दूध ले आओ
मम्मी :- मरेली !! गाय का दूध लेके आओ
*** गेस्ट बेचारा कन्फ्यूज होकर घर से ही भाग गिया***
हँसो मत फारवर्ड करो
मार्केट में नया है