४ सरदारों ने मिल के पेट्रोल पम्प खोला १ भी ग्राहक नहीं आया.....क्यों....? पेट्रोल पम्प पहली मंजिल पर था...... चल एक और..... फिर चारों ने...
४ सरदारों ने मिल के पेट्रोल पम्प खोला
१ भी ग्राहक नहीं आया.....क्यों....?
पेट्रोल पम्प पहली मंजिल पर था......
चल एक और.....
फिर चारों ने उसी मंजिल पर रेस्टोरेंट खोला
१भी ग्राहक नहीं.....क्यों...?
पेट्रोल पम्प का बोर्ड नहीं हटाया....
चल एक और
फिर चारों ने एक टैक्सी ली
१ भी सवारी नहीं....क्यों...?
२ सरदार आगे और २ पीछे बैठ के
सवारी ढूंढ रहे थे.....
चल एक और.....
टैक्सी खराब हो गयी.....
चारों ने खूब धक्का लगाया
टैक्सी वहीं की वहीं...क्यों....?
२आगे से और २ पीछे से धक्का दे रहे थे.....
चल एक और....
फिर चारों ने एक बच्चे को किडनैप किया
बच्चे को कहा,घर जा अपने बाप से ५ लाख ₹ लेके आ,वरना तुझे मार देंगे
बच्चा घर गया और उसके पापा ने पैसे दे भी दिये....क्यों....?
बच्चे का बाप भी सरदार था.....!
===============================
किसी ने मुझसे पूँछा-तुम ग्रुप में इतने मेसेज क्यों करते हो ?
मैंने मुस्करा कर जवाब दिया _
"इन गरीबो का मेरे सिवा है ही कौन? ✋
===============================
एक बार एक फौजी
छुट्टी में घर गया।
घर जा के उस ने
एक भैंस खरीद ली।
फोजी भैंस को जब भी
खोलता वो नयी जगह देख
के भागने लग जाती ,
उस की ये हरकत देख के
फौजी उसे
पिटने लग गया।
तभी फौजी की पत्नी बोली
भैस को पीटो मत नहीं तो
दूध नहीं देगी ये।
फौजी बोला
मुझे दूध नहीं चाहिए...
discipline चाहिए...
===============================
शादी की पाटी मे एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था
किसी ने पूछा: कब तक खाओगे?
आदमी: मै तो खुद ही परेशान हू ...पर कारड मे लिखा है, 'डिनर शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक?
===============================
सलीम : डॉक्टर साहब, पेट मे खराबी है पौटी की जगह नूडल्स निकल रहे
हैं . . .
डॉक्टर परेशान ! ! ☺☺☺
ऐसा कैसे हो सकता है ? मेरे सामने कर के दिखा . . . . .
सलीम लुन्गी उठा कर पौटी करने बैठ जाता है . . .डॉक्टर झुक कर देखता है
और बोलता है . . .
हरामज़ादे, ये जाली वाली बनियान ऊपर कर के हगा कर . . .
===============================
अप्रैल शुरू होते ही परिवार के बेरोज़गार सदस्यों के जिम्मे 2 और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
.
.
.
.
फ्रीज़ में बोतल भर के रखना और कूलर में पानी भरना।