गांव स्टाइल व्हात्सप्प चैट लड़का : और कीयाँ ? लडकी : तू सूना कीयाँ ? लडका : काई करे ह डावड़ी ? लडकी : की न पापड़ बंटू । लडका : रोट्याँ खा...
गांव स्टाइल व्हात्सप्प चैट
लड़का : और कीयाँ ?
लडकी : तू सूना कीयाँ ?
लडका : काई करे ह डावड़ी ?
लडकी : की न पापड़ बंटू ।
लडका : रोट्याँ खा लि काई?
लडकी : होय .
लडका : काइ खायो ?
लडकी : तेरी माँ कौ सिर.. रोटी और सब्जी खाई और काइ.
लडका : ज्यादा ना खायी मोटी हो जावेली .
लडकी : गयिवाल तेरे बाप को खा रही हूँ के?
लडका : भाग अठे सुं गेल्सप्पी.
लडकी : तू जा , निपूता कुत्ता, सत्यानासी , अब करजे मेसज ..भाई ने कह के तेरो चान्चरो ना फुड्वायो तो कीजे.....
===============================
मेने भोपाली चाचा से पूछा - अमां वेलेंटाइन डे आ रिया है
मम्मा बोले - हा मिया सुना तो है
मेने पूछा - जानते हे इनके बारे में !
मम्मा बोले - मिया खां कोई बाबा थे लड़कियो को फूल बाटते रेते थे ! एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया , फिर तो मिया उनने बेलन से वो सुताई लगाई वो सुताई लगाई कि बाबा टैं बोल गये ! मरते मरते बीबी से गुज़ारिश कि " बेलन टांग दे " लोगों ने समझा "वेलेंटाइन
डे " ! बस तभी से लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे केते है और बाबा की याद में फूल बांटते रेते है !
===============================
शिलाजीत,
मूसली,
जापानी तेल
के विज्ञापनों से भरे अखबारों को देख के लगता है की.....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
देश की असल समस्या
शीघ्र पतन ही है.......
बाकी तो सब तो ठीक ही चल रहा है..!!
===============================
एक बार एक जाट प्लेन से लन्दन जा रहा था बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था !
जाट ने अंग्रेज से पूछा -
"आप क्या करते हो ?"
अंग्रेज -
"मैं एक साईंटिस्ट हूँ...और आप ?"
जाट -
"मैं इंजीनियर हूँ !"
अंग्रेज -
"वाव इंजीनियर...क्या हम किसी टॉपिक पर बात कर सकते हैं ?"
जाट -
"बिलकुल ,, "
अंग्रेज -
"अच्छा, तुम मुझे न्यूक्लियर पावर के बारे में कुछ बताओl"
जाट ये सुनकर चुप रह गया!
अंग्रेज - (व्यंग से) "ओह...तो तुम नहीं जानते ?"
जाट -
"जानता तो हूँ लेकिन तुम पहले मेरे एक सवाल का आंसर दो"
अंग्रेज -
"हम्म...पूछो"
जाट -
"मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में भी घंटा होता है, तो फिर चर्च का घंटा मंदिर के घंटे से बड़ा क्यों होता है ..?"
अंग्रेज कुछ देर सोचता रहा फिर बोला
"मैं नहीं जानता"
जाट -
"अबे साले..पता तुझे घंटे का भी नहीं है और बातें न्यूक्लियर पावर की करे है
===============================
This one is ultimate!
बाप : बेटा, बड़े होकर क्या बनोगे?
बेटा : पापा, मैं या तो पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय या फिर प्लम्बर बनूंगा।
बाप : Kutte तूने आज फिर Blue film देखी
===============================