संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे केमिस्ट- हाँ-हाँ बोलो??? और संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को ...
संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे
केमिस्ट- हाँ-हाँ बोलो???
और संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को
पिलाकर पूछा
मीठी है क्या?
केमिस्ट- नहीं तो।
क्या है ये ???
.
.
.
.
.
.
Santa: बस येही पूछना था।
दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ ।
की कंही यूरिन में शुगर तो नहीं है।
===============================
संता - " क्यों भाई बंता " 6 महीने पहले
तुम्हारी Nameplate पर B.A. लिखा था,
और अभी M.A. लिखा है
दो साल की डिग्री 6 महीने में कैसे
बंता :- 6 महीने पहले मेरी बीवी मर गयी
तो मैंने Bachelor Again (B.A.) था
अब मेरी शादी दुबारा हो गयी
तो (M.A)Married Again लिखा है
===============================
तुम क्या जानो प्यार मोहब्बत की बाते
तुम अमीर लोग, हम गरीब लोग
हम झोपड़ी के, तुम भोसडी के
===============================
एक फैमिली "शोले" फिल्म देखकर घर पर लौटी...
फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था...
पति मजाकिया मुड में अपनी पत्नी से: नाच बसंती नाच ...!!!
तभी बच्चों ने कहा: मम्मी - इस कुत्ते के सामने मत नाचना...!!!???
===============================
संता कढ़ी चावल खा रहा था ।
तभी एक मक्खी कढ़ी चावल
पर आकर बैठ गई ।
संता : अरे कितनी भोली है तू !!
ये वो नहीं है जो तू समझ रही है !!
चल उड़ यहाँ से !!
===============================