कालेज टाइम की बात है, लडकों का एक ग्रूप कक्षा के बाहर खडा था, कालेज में नये Admissions हो रहे थे, सब अपनी अपनी मस्ती में डूबे हुए थे, ...
कालेज टाइम की बात है,
लडकों का एक ग्रूप कक्षा के
बाहर खडा था,
कालेज में नये Admissions हो रहे थे,
सब अपनी अपनी मस्ती में डूबे हुए
थे,
कोई कह रहा था कि आज नयी
नयी लडकियां देखते हैं,
उसी समय दो (2) लडकियां
कालेज के सामने से गुजरी,
उन दोनों लडकियों में से एक ने
नीले रंग की Dress पहिन रखी
थी,
जैसे ही लडकियां थोडा आगे गई
बाहर खडे लडकों के ग्रुप में शोर
मच गया,
वो देखो नीले Dress मे मेरी
Jaanu जा रही है,
एक लडका कक्षा के थोडा
साईड में खडा था,
जिस वजह से वह लडकी की सूरत
देख नहीं पाया,
लडकी की सूरत देखने के लिए उसने
जोर से आवाज लगाई,
बोला :- ओ मेरी जान नीलू
अपनी सूरत तो दिखा जा,
जैसे ही लडकी ने पीछे मुडकर
देखा,
लडका उसे देख के हैरान रह गया
और बडा शर्मिंदा हुआ ,
वह अपने आप को बडा ही गिरा
हुआ इन्सान समझने लगा,
क्योंकि
,
,
,
,
उस लडकी का रिश्ता उस लडके
के साथ भाई बहन का था।
वह उस लडके के चाचा की लडकी
थी जो कालेज में दाखिला
लेने आई थी,
दूसरों की बहन बेटी को माल,
पटाखा, जानू कहते हो, पर
अपनी माँ ,बहन के सामने भोले
बनते हो,
कई बार औकात जल्दी ही
सामने आ जाती हैं।