कमाल के लोग है हमारे देश के 7 मेच जीते तब सब खिलाडियों की वाह वाह कर रहै थे. और सिर्फ ऐक मेच हारे तो हमारे ही देश के खिलाडी जो महिनो तक अपने...
कमाल के लोग है हमारे देश के 7 मेच जीते तब सब खिलाडियों की वाह वाह कर रहै थे. और सिर्फ ऐक मेच हारे तो हमारे ही देश के खिलाडी जो महिनो तक अपने परिवार से दुर रहते हैं. पुरे दिन प्रेक्टिस मे पसीना बहाते है. ताकी देश का गौरव बढे. और सेमीफाइनल कया हार गये सब गाली गलोच पर उतर आए... ऐशिया की ऐक भी टीम सेमीफाइनल तक नही पहुची सिर्फ हमारे देश की टीम पहुची सेमीफाइनल मे. और चैम्पियन की तरहा पुरे टूर्नामेंट मे खेली. और अगर आज हम टोस जीत जाते तो Australia का भी वही हाल होता. क्रिकेट ऐक गेम है और गेम मे सब मैच तो हम जीत नही सकते. कुछ लोग धोनी को गाली दे रहे उनसे कहना चाहता हूं कि भाई धोनी के घर बेटी हुई है और उसने देश के खातिर अपनी बेटी का मुह तक नही देखा. अपनी गर्भवती पत्नी को तीन महीने से नही देखा. क्या ये राष्ट्रवाद नही है. जो खिलाडी देश के के लिए इतना त्याग करता है उनको गाली दे रहै हो. क्या आप क्रिकेट खेलते हो तब क्या नही हारते. सारी मेच जीतते ही हो कया. भारत की हार के बाद पाकिस्तान के शोयब अखतर ने कहा की भारत बहुत अच्छा क्रिकेट खेला पुरी टूर्नामेंट में. अेक मेच हारने से ये साबित नहीं होता की टिम इंडिया अच्छी टीम नही है. आज अगर भारत टोस जीतता तो भारत शायद जीत जाता. सोचो अेक पाकिस्तानी खिलाडी हमारी टिम को सपोर्ट करता है तो हम क्यु नही. हार गये तो क्या हुआ मेरा देश महान है और महान रहेगा. चाहे मेरा देश की टीम 100 मेच क्यु ना हारे मे अपने देश के साथ था और रहुगा. सोचो हर भारतीय को इतना बुरा लग रहा है की इंडिया हार गई।। पर उनके दिल का हाल क्या होगा जिनने ये मैच हारा है।।। हर इंडियन से ये अपील है की कृपया व्हाट्सअप या फेसबुक पर अपनी इंडिया टीम का मजाक न उड़ाए क्योकि ।। टीम इंडिया चॅम्पियन थीं और हमेशा रहेगी।।। सहमत है तो शेयरकरे।। 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के सपने को साकार करने के लिए एक आदमी ने अपनी नयी जन्मी हुई बेटी को भी नहीं देखा। सलाम है तुझे DHONI