गर्लफ्रेण्ड से ब्रेकअप के बाद एक लडके ने उससे दिल छू जाने वाली बात कही : . . . . . बहन गिफ्ट तो वापिस करती जा तेरी भाभी को क्या दूँग...
गर्लफ्रेण्ड से ब्रेकअप के बाद एक लडके ने उससे
दिल छू जाने वाली बात कही : .
.
.
.
.
बहन
गिफ्ट तो वापिस
करती जा तेरी भाभी को क्या दूँगा?
----------
बुजुर्ग कहते है कि गर्मियों में प्याज खाने से लू नहीं लगती
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पर उन्हें कौन समझाये की प्याज खाने के बाद girlfriend भी मुँह नही लगती!
------------
690 रुपये में एक नया फोन आया है…………
जिसमें
वॉटस् अप फेसबुक,
ब्लु टुथ,
8 Mp, 5 M, पिक्सल केमेरा,
टचस्क्रिन,
MP 3,MP4 FULL HD
रेडीओ,
16 जिबी मेमरी कार्ड, exp 64 gb
3 जी इंटनेट,
कुछ नहीं चलता है। सिर्फ बात होती है
------------
एक घड़ी सुधारने वाले ने अपनी प्रेमिका को कुछ इस प्रकार लिखा,
मैंने हमेशा 13:07 दिया,तुम भी मेरा 07:02
हम 02:09को हमेशा 01:07 रहना है। इसलिए
मुझे छोड़ने की गल्ती 02:12 न करना